दौड़ना तो पड़ेगा ही।

मित्रों जिंदगी की रेस में जिसने भी वक्त के साथ वक्त की रफ्तार में नहीं दौड़ा वह पीछे रह जाएगा।
 फिर उसे आगे कोई नहीं पहुंचा सकता। अगर आपको सबसे आगे निकलना है तो सबसे तेज दौड़ना पड़ेगा चाहे आपकी कैसी भी स्थिति हो आपकी सफलता को सभी देखते हैं,
 असफलता को कोई नहीं देखना चाहता है।
 सफल आप तभी हो पाएंगे जब आप औरों की तुलना में अधिक तेज दौड़ेंगे। क्योंकि कोई भी प्रतियोगिता में नाम उसी का होता है जो प्रथम स्थान पर आता है उसे कोई नहीं याद करता जो पीछे रह गया। प्रथम स्थान लाने के लिए आपको दौड़ना तो पड़ेगा वह प्रथम स्थान चाहे कोई प्रतियोगिता में हो, चाहे आपके व्यवसाय में हो, चाहे आपके रिलेशन में हो या जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो, दौड़ना तो पड़ेगा ही आपको। 
हर मनुष्य के पास 24 घंटे ही होते उसी 24 घंटे में कोई धरातल से सफलता की सबसे ऊंची शिखर पर पहुंच जाता है, और कई तो ऐसे भी है जो शिखर से धरातल पर चले आते हैं। जिसने भी वक्त के साथ सही दिशा में दौड़ लगाई वह शिखर पर पहुंच गए और जिसने दौड़ना बंद किया वह वहीं का वहीं रह गया। क्योंकि वक्त तो दौड़ रहा है।
आइए हम आपको एक कहानी सुनाते हैं कहानी कुछ इस प्रकार है 
जब सुबह होती है तब हिरण या सोचता है कि अगर आज मै जी भर के नहीं दौड़ी तो मैं मारी जाऊंगा और कल का सूर्य मैं नहीं देख पाऊंगी
 वहीं पर जब एक शेर सो कर उठता है। तब वह सोचता है, अगर आज मैं जी भर के नहीं दौड़ा तो भूखा मर जाऊंगा और कल सुबह तक मुझे भूखा रहना पड़ेगा। 
इसीलिए दौड़ना तो दोनों को पड़ेगा।  एक को जान बचाने के लिए और दूसरे को पेट को पालने के लिए अब निर्भर आपके ऊपर हैं कि आप इसमें से क्या हैं हिरण या शेर। दौड़ना दोनों को है। आपको भी जीवन में दौड़ना तो जरूर पड़ेगा कि अगर नहीं तोड़ोगे तो पीछे रह जाओगे

Comments