साक्षात्कार माननीय श्री किशोरी लाल पासवान जी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 20

नमस्कार स्वागत है आप सभी का हमारे विशेष प्रोग्राम आवाम की आवाज में आज मैं जिन महानुभाव से साक्षात्कार करने आया हूं वह हमारे क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं।

प्रश्न- महोदय मेरा पहला प्रश्न यह  है कि आप राजनीति में क्यों आए हैं।

उत्तर- सबसे पहले जेपी जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और जो रही बात आपके प्रश्न की तो जब मैं पढ़ाई कर रहा था तब मैंने देखा कि हमारा क्षेत्र शिक्षा चिकित्सा और रोजगार में बहुत ही बिछड़ा हुआ है जिसे दूर करने के लिए राजनीति बहुत ही जरूरी है तो इसी सोच कर मैंने राजनीति में अपना कदम रखा।

प्रश्न-आप राजनीति में आने के बाद आपने अपने क्षेत्र में क्या-क्या सुधार किया।

उत्तर-यह प्रश्न अगर आप जनता से पूछा तो अच्छा रहेगा क्योंकि अपने मुंह से अपनी प्रशंसा अच्छी नहीं होती फिर भी हमने उन गरीबों का हक दिलाया जिनके आगे पीछे कोई नहीं था जैसे कि विधवा पेंशन हुआ और अन्य सरकारी योजनाएं जिनके बारे में ग्राम वासियों को नहीं मालूम था उन्हें निशुल्क रूप से उन्हें दिलवाया।

प्रश्न-आप वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव में खड़े हुए हैं अगर आपकी जीत होती है तो आप क्या-क्या करेंगे।

उत्तर-आपने जीत की बात की है तो मुझे विश्वास है कि हमारी जीत होगी और जीतने के बाद मैं वादा करता हूं कि हमारे क्षेत्र में जो सबसे बड़ी परेशानी है गोवंश की जिसके लिए मैं गौशाला बनवाऊंगा और दूसरी सबसे बड़ी परेशानी है चिकित्सा की जिसके लिए भी मैं एक अस्पताल बनवाऊंगा और जितनी भी सरकारी योजनाएं आती हैं मैं सारी योजनाओं का फायदा अपने क्षेत्रवासियों को दूंगा।

प्रश्न-महोदय आप खेल के लिए हमारे क्षेत्र में क्या-क्या करेंगे।

उत्तर-रही बात खेल की तो मैं वादा करता हूं की अपने वार्ड नंबर 20 में हर मजे में मैं एक मिनी स्टेडियम बनवाने का प्रयास करूंगा जिससे जो हमारे बच्चे हैं उन्हें खेलने कूदने में कोई परेशानी ना हो और स्टेडियम के साथ-साथ मैं कोच का भी इंतजाम करूंगा।
बहुत-बहुत धन्यवाद नेता जी आपका जो आपने अपना बहुमूल्य समय हमें दिया हम आशा करते हैं कि आपने जितने भी वादे किए हैं उन पर खरे उतरेंगे है  बहुत-बहुत धन्यवाद
 नमस्कार!

Comments