smart work ही नहीं, hard work भी जरूरी है।

इस संसार में ऐसा कोई ही मनुष्य होगा जो  प्रसिद्धि धन इज्जत शोहरत सम्मान ना चाहता हो, ऐसा कोई दुर्लभ ही होगा। लगभग सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास सब कुछ हो जिसे वह चाहते हैं।
" लेकिन"
यह होगा कैसे? और किससे ! 
यह प्रश्न उठता है।
तो यहां स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क से ही संभव है।
हम सब के पास कलम होगी सब ने देखा भी होगा जिसके जेब में कलम होती है उसके व्यक्तित्व में चार चांद लग जाते हैं।

"आपने गौर से देखा होगा की कलम में भी आज की दुनिया का बहुत बड़ा सार छिपा है" हमें नहीं लगता कि किसी ने इसे जानने की कोशिश की है कि नहीं, अगर नहीं किया है तो जान लो।

 कलम के मुख्य 2 भाग होते हैं एक जो दिखने वाला दूसरा जो लिखने वाला लिखने वाला भाग दिखने वाले भाग से कई गुना बड़ा होता है लेकिन दिखता नहीं है। जबकि दिखने वाला भाग बहुत ही छोटा होता है लेकिन दिखता है। दोनों भाग में अगर देखा जाए तो जमीन और आसमान का अंतर है।
 लेकिन फिर भी साथ में ही हैं कलम हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क दोनों का प्रतीक है। स्मार्ट वर्क कहें तो दिखने वाला भाग, हार्ड वर्क कहें तो लिखने वाला भाग।
 बहुत लोग कहते हैं कि आप हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क करने की आवश्यकता है जब तक आप स्मार्ट वर्क नहीं करेंगे तब तक आप सफल नहीं हो पाएंगे। 
"हम तो नहीं मानते जो लोग कहते हैं" शायद उनके जीवन में ऐसा होता होगा हम कहते हैं कि स्मार्ट वर्क तक पहुंचने के लिए उससे पहले आपको हार्ड वर्क करना ही पड़ेगा जब तक आप हार्ड वर्क नहीं करेंगे तब तक आप स्मार्ट वर्क करने की सोच भी नहीं सकते।
"जरूरी दोनों है"
 क्योंकि हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। अगर स्मार्ट वर्क मक्खन है तो हार्ड वर्क दूध है क्योंकि दूध से ही मक्खन बनता है जैसे कलम का निचला भाग लिखने के काम आता है और ऊपर वाला भाग जिसे कैप कहते हैं वह दिखने के काम आता है। 

जब तक दोनों साथ में नहीं रहेंगे तब तक कोई किसी की कदर नहीं करता है जब आवश्यकता पड़ेगी कलम की तो कलम से लिखकर के और उसे पुनः उसी डिब्बे में रख दिया जाएगा जहां पर हो रखी थी लेकिन जब उस कलम के ऊपर स्मार्ट वर्क रूपी कैप रहता है तब लोग उसी पेन को उठा करके अपनी जेब में रख लेते हैं अगर केवल कैप है तो लोग उसे फेंक देते हैं क्योंकि उसके साथ हार्ड वर्क रूपी कलम नहीं है।उसकी कोई कदर नहीं होती है।

 उसी प्रकार जब आपके पास 75% हार्ड वर्क और 25% स्मार्ट वर्क दोनों करने की क्षमता होगी  तब आपको लोग धरातल से उठाकर आसमान पर बैठा देते है। तभी आप सफल हो पायेंगे ।

Comments